चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

Sunday, March 21, 2010

हेल्मेट

वह रक्षाबन्धन के दिन
कुछ किलो मीटर की दूरी पर रह रही
बहन को लिवाकर
बाईक से लौट रहा था
उधर तेजी से आते ट्रक ने उसे
टक्कर मार दी
भाई वहीं धाराशायी हो गया
बाजू मे उसके लटका स्वस्थ हेल्मेट रह गया,
तभी घिर आए तमाशबीनो मे से कुछ का मन  
भाई को अस्पताल पहुँचाने की गुहार
लगाती बहन के अस्तव्यस्त काया से
दीखते अंगो पर अटक रहा था
तो कुछ व्यवस्था से डरे थे ,  
किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुँचाया
वह तड़प - तड़प कर वहीं  मर गया
कि तभी
सर्व व्यापी गिद्धों ने
सबको खदेड़ दिया
अब लोथ पर व्यवस्था का क्रूर शिकंजा था
और अविलम्ब
व्यवस्था ने पचास रुपए का चालान
काटकर विक्षिप्त बहन को तत्काल सौंप दिया
उनका मानना था
उस युवक ने हेल्मेट नहीं पहना था ।
प्रणव सक्सेना
Amitraghat.blogspot.com

6 comments:

  1. "ये कुछ ज़्यादा ही नेगेटिव रचना है अभी भी लोगों में संवेदनाएँ बची हुई हैं...."
    देवेन्द्र

    ReplyDelete
  2. दिल दहला देने वाली [घटना ]रचना है.
    देवेन्द्र जी की बात से सहमत .

    ReplyDelete
  3. aise ghatanaaye dil ko dahala jaati par shayad koi kuchh nahi karpaata. aapki post me kuchh panktiyan hakikat ko bayan karti hai.

    ReplyDelete
  4. संवेदनाएँ मार जाएँ तो ऐसा हो सकता है ... मार्मिक लिख है ...

    ReplyDelete
  5. Aaj ke samaj ka vikrat chehra
    Jishko jaldi sudhara nahi ja sakta .

    ReplyDelete