चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

Sunday, February 8, 2009

सुंदरतम सजनी

स्मृति-प्रिय सुंदरतम सजनी !
आया जब से तुम से मिल कर ,
ले - ले चुम्बन आलिंगन भर ,
नहीं भूलता मैं वह रजनी -
आच्छादित घन घोर घटा मैं,
पानी बरस रहा था रिमझिम ,
चकमक चमके विधुत-स्वर्णिम ,
अग-जग था अचित निद्रा मैं ;
आकर चुपके से पा अवसर ,
तुमने कितने धीरे - धीरे ,
हाथ बढ़ाकर मेरे नीरे,
था खींचा जब मेरा अम्बर ,
पाकर किंचित चेतनता को ,
करवट बदली ली अंगडाई ,
उसनींदी बाहें फैलाई ,
ज्यों ही मैंने ऊर्ध्व दिशा को ,
आई पुलकित जल्दी इतनी ,
लिए अतुल सुकुमार - शीलता ,
बाहु - पाश मैं, नहीं भूलता ,
स्मृति - प्रिय सुन्दरतम सजनी !

1 comment:

  1. प्रिया मित्र,
    भोपाल में एक ब्लॉगर मीट करने का विचार है ,जिसमे हम ब्लोगिंग से जुड़े कई विषयों पर बात कर सकते हैं । इस ब्लॉगर मीट में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने और एजेंडा बनाने में मदद करने हेतु http://www.indiblogger.in/bloggermeet.php?id=34 यहाँ क्लिक कर रजिस्टर कर सकते हैं । हमें उम्मीद है की हम अपने ब्लोगों के लिए कुछ न कुछ ले के ही जायेंगे

    धन्यवाद ,
    मयूर

    ReplyDelete